The Board of Cricket Control of India has communicated to the franchises that decision about the Mega-Auctions (Full fledged player auctions) will be taken by December. According to the sources in BCCI, the board has now informed the teams that they will be take decisions by the 2nd week of Dec on the way forward. “Time constraints are there but the full auction will be in the interest of everyone. IPL Governing Council will formally decide on this in next 3-4 weeks and communicate to everyone concerned”, said the BCCI source.
आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. उम्मीदें काफी ज्यादा है. और इस बात की पुष्टि बीसीसीआई दिसम्बर के दूसरे हफ्ते में करने वाली है. यानी कि आप मानकर चलिए कि जनवरी में मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. हालांकि, पूरी तरह से तस्वीर साफ़ नहीं है. पर जो रिपोर्ट्स आ रही है, उससे यही पता चल रहा है कि मेगा ऑक्शन आइपीएल 2014 से पहले होगा. और संभावानाएं काफी ज्यादा है. इसका मतलब आप ये भी लेकर चलिए कि अगले सीजन आईपीएल में नौंवी टीम देखने वाले हैं. मेगा ऑक्शन का साफ़ मतलब है कि आईपीएल में नौंवी टीम पर मुहर लगना. और मिडिया रिपोर्ट्स की मानिए तो सभी टीमें अपने तीन ही प्रमुख खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है.
#IPL2020 #IPL2021 #Ahmedabad